header image
Software Development, Web Hosting, SEO, Google Promotion, Project Training & Hardware Services

ITI Opening

Dogma Soft Limited (Jaipur) NEW ITI को खोलने के लिए दिशा निर्देशन भी करती है! हम भारत सरकार DGE&T/ NCVT/ QCI (Quality Council of India) के नियमो एवं कार्यशैली के अनुसार ITI का निर्माण करवाते है! आज तक हमारा ITI Affiliation दिलवाने का ट्रेक रिकार्ड रहा है!

Dogma Soft Limited (Jaipur) भारत में आई टी आई प्रशिक्षण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले Tools एवं मशीनों की सप्लाई करती है! हमारे द्वारा Supply किए गए, Tools एवं मशीनें अव्वल Quality के एवं भारत सरकार DGE&T/NCVT/ QCI के नियमानुसार निर्माण किए जाते है! हमारे सारे Tools एवं मशीनें QCI निरीक्षण में मान्य है!

हमारा उद्देश्य है कि कम से कम लागत में ITI की मान्यता दिलवाना। हमारे प्लान के अनुसार एक साल में ही ITI लागत निकालकर Profit देने लगेगी!

हमारी सेवाऐः

  • ITI बिजनेस को अच्छी तरह समझाना
  • ITI Affiliation की प्रकिया की जानकारी देना
  • ITI Affiliation में QCI / DGE&T/NCVT & State Director के रोल को समझना ।
  • ITI Trade & Unit के Selection में मदद करना!
  • ITI Affiliation में QCI / DGE&T/NCVT की नवीनतम जानकारी को देना!
  • कम लागत में भवन का निमार्ण करवाना!
  • Tools का सेटअप & ITI Workshop का डिजाइन करवाना!
  • दस्तावेजो को भारत सरकार एव QCI नियमावली से बनवाना एव उनका Audit करवाना !
  • दस्तावेजो के formet देना!
  • QCI में Online Apply करना !
  • QCI निरिक्षण में उपयोगी अतिसूक्ष्म बिन्दुओं की जानकारी देना!
  • ITI की मान्यता के बाद संचालन की जानकारी!
  • QCI का reply देना!
  • QCI NC को Clear करवाने की Process को समझाना!
  • DGE&T/NCVT/QCI से Rejected Case को Affiliation दिलवाना!
  • Library Books की Supply
  • कंप्यूटर लैब के लिए सबसे सस्ता कंप्यूटर की Supply करना!
  • विभिन्न ट्रेडों के लिए दीवार चार्ट की आपूर्ति करना!

 

GUIDELINES FOR NEW ITI

Land Area:

Minimum required land area for ITI opening is 4000 square feet.

Expenses:

Minimum expenses for ITI opening is 15 Lac expect Rajasthan.

भवन का निर्माण

  • वर्कशाप की चैडाई 5 मीटर (16 फीट) से कम नही हो
  • क्लाशरूम क्रंक्रीट छत की होनी चाहिए!
  • सभी दीवारें प्लास्टर होना चाहिए! टीन शेड की दीवार नहीं होना चाहिए! फर्श सीमेंटेड होनी चाहिए!
  • सीढी एव छत पर रेलिंग होनी चाहिए!
  • दो फ्लोर से ज्यादा होने पर लिफ्ट लगाना अनिवार्य है!
  • वर्कशाप चौकोर आकार का होना चाहिए। 'L' शेप में ना हो

ITI INSPECTION

In Pre Counseling Session

 

स्टाफ की योग्यता एव अनुभव

In Pre Counseling Session

 

Required Document List

In Pre Counseling Session

 

इसके अलावा आपको कुछ भी जानकारी चाहिये (Minor या Major) तो आप हमारा Pre Counseling Session Join करे ! इसकी फीस 10,000 रुपये है जो 1,25,000 मे Adjustable होगी !

Counseling Session को आप Online, Telephonic, E-mail या फिर हमारे जयपुर और दिल्ली Office मे Attend कर सकते हो ! इसके लीये आपको Counseling Fees (10,000 रूपये) पहले जमा करानी ही होगी !



Dogma Product

Disclaimer:Images used are property of their respective Brands/company and here are used for information purpose only. Read/Get all the information/documents carefully before joining or utilizing products/services of Dogma Group. Use your own conscious while taking such decisions. Information/images shown herein are properties of their respective brands/companies and may be different from originals/ Incomplete. For info/T&C please visit www.dogmaindia.com. If further inquiry needed contact us at our head office. T&C Apply. Internal Circulation Only